अक्षय कुमार इस मामले में हैं बेहद लालची, अपने शुरुआती दिनों को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा


अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांटिक- कॉमेडी है, जो कि आईवीएफ के इर्द गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार और करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'गुड न्यूज' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। 27 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।  अब हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय ने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर जुड़ी एक बात का खुलासा कर बताया कि उन्हें कभी एक समय में सिर्फ एक्शन फिल्में ही मिलती थी। फिल्मों के मामले और एक्टर होने की वजह से अक्षय कुमार खुद को लालची मानते हैं।


एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल मिड डे के स्पेशल इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, "किसी चीज को दोबारा बनाना काफी मजेदार है। मैं जल्दी ही बोर हो जाता हूं, मैंने ये चीज अपने करियर के शुरुआती समय में सीखी, जब मैं केवल एक्शन फिल्म्स ही किया करता था। फिल्म निर्माता मुझे कुछ अलग ऑफर नहीं करते थे। लेकिन सौभाग्य से, हेरा-फेरी ने ये चीजें बदलीं और उसके बाद से ही मैं विभिन्न शैलियों में खोज कर रहा हूं। मैं एक लालची एक्टर हूं। अगर मैं लगातार अपनी छवि बदल रहा हूं तो यह इसलिए है क्योंकि मुझे इसमें आनंद मिलता है। मैं ये चीजें कोई उदाहरण स्थापित करने के लिए नहीं कर रहा हूं।  



















आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि 'गुड न्यूज' उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मैंने फिल्म देखी है। इसके अंतिम 20 मिनट इतने भावुक हैं जो आपको छूता है, अपने करियर में, मैंने अब तक लगभग 140 फिल्में की हैं हालांकि यह मेरी सबसे बेस्ट फिल्म है।