कानपुर, जेएनएन। मौसम का मिजाज दिन पर दिन बदलता जा रहा है, कड़ाके ठंड पडऩे से शहर का नजारा पूरी तरह बदल चुका है। कोहरे व धुंध के साथ सुबह की शुरुआत और दोपहर में सर्द हवाओं के बीच गुनगुनी धूप भी बेअसर साबित हो रही है। मंगलवार को शहर का तापमान सामन्य से नीचे रहा, वहीं चित्रकूट में हल्की बारिश होने से नजारा हिमाचल की वादियों से जैसा हो गया।
लोगों की छूट रही कंपकपी
पहाड़ों से निकलकर आने वाली सर्द हवा से मैदानी इलाके कांपने लगे हैं। सात डिग्री सेल्सियस लुढ़के तापमान ने शहरवासियों की कंपकंपी छुड़ाकर रख दी। सोमवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज और न्यूनतम तापमान भी गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कड़ाके की ठंड पडऩे के बाद अब शहर में धुंध व कोहरा गहराएगा। शहर में जोर पकड़ रही सर्दी व गिरते पारे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
चित्रकूट में छाई रहीं काली घटाएं
चित्रकूट में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हर तरफ लोग बारिश में फंसे और ठंड से परेशान रहे। धुंध और आसमान में काली घटाओं के कारण दिन में भी अंधेरा सा छाया रहा। वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा और लोग ठंड से घरों में दुबक गए हैं। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
बदला सा रहा विंध्यपर्वत श्रेणी का नजारासम के करवट बदलने से जिले में विंध्यपर्वत श्रेणी में देवांगना घाटी, हवाई पट्टी, पाठा का नजारा बिल्कुल हिमाचल की वादियों जैसा हो गया। पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। गणेश बाग, वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कर्वी के साथ मानिकपुर, राजापुर, मऊ और बरगढ़ समेत चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में ठंड बढऩे से श्रद्धालु दिक्कत महसूस कर रहे हैं।